नई दिल्ली: सरकार ने हाल ही में हुए चीन से विवाद के पश्चात उससे सम्पर्क खत्म करने जैसा इरादा कर लिया है। हांलाकि समस्त व्यापार को तो नही बंद किया जा सकता है पर तकनीकि क्षेत्र में यह काम शुरू कर दिया है।
भारत सरकार ने 59 चीन के ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है। जिनमे टिकटोक, शेयर इट, uc ब्राउज़र, likee, helo, uc news, club factory, NewsDog, Parallel Space, Es file explorer, Viva video प्रमुख हैं। नीचे दी गयी तस्वीर से आप सारे 59 ऐप्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा बैन किये गए चीन के ये 59 ऐप्स स्थायी रूप से बैन हुए हैं या नही, अभी इस पर कुछ कहा नही जा सकता है। परंतु अस्थायी तौर पर इन ऐप्स को बैन कर दिया गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि तकनीकी माध्यम से चीन भारत के यूज़र्स का डेटा चुरा सकता है। अतः उसके ऐप्स भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। शायद इन्ही खतरों को भांपते हुए भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया है।
ऐसी ही खबरों के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करके रख लें।